07.09.2024 को जीटीबी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस (फार्मेसी) फरहदा, बिलासपुर (छ.ग.) में भगवन गणेश और माँ सरस्कीवती की पूजा करके धूम-धाम से पर्मव को मनाया गया। इस पर्व में कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. पलक जायसवाल, निर्देशक डॉ. गिरी राज गढ़ेवाल, तथा समस्त स्टॉफ एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
भगवान गणेश सबकी मनोकामना पूर्ण करें